कब क्या खाएं और नही
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ⚫-दूध और नमक का संयोग सफ़ेद दाग या किसी भी स्किन डीजीज को जन्म दे सकता है, बाल असमय सफ़ेद होना या बाल झड़ना भी स्किन डीजीज ही है। ⚫-सर्व प्रथम यह जान लीजिये कि कोई भी आयुर्वेदिक दवा खाली पेट खाई जाती है और दवा खाने से आधे घंटे के अंदर कुछ खाना अति आवश्यक होता है, नहीं तो दवा की गरमी आपको बेचैन कर देगी। ⚫-दूध या दूध की बनी किसी भी चीज के साथ दही ,नमक, इमली, खरबूजा,बेल, नारियल, मूली, तोरई,तिल ,तेल, कुल्थी, सत्तू, खटाई, नहीं खानी चाहिए। ⚫-दही के साथ खरबूजा, पनीर, दूध और खीर नहीं खानी चाहिए। ⚫-ठंडे जल के साथ घी, तेल, खरबूज, अमरूद, ककड़ी, खीरा, जामुन ,मूंगफली कभी नहीं। ⚫-शहद के साथ मूली , अंगूर, गरम खाद्य या गर्म जल कभी नहीं। ⚫-खीर के साथ सत्तू, शराब, खटाई, खिचड़ी , कटहल कभी नहीं। ⚫-घी के साथ बराबर मात्र1 में शहद भूल कर भी नहीं खाना चाहिए ये तुरंत जहर का काम करेगा। ⚫-तरबूज के साथ पुदीना या ठंडा पानी कभी नहीं। ⚫-चावल के साथ सिरका कभी नहीं। ⚫-चाय के साथ ककड़ी खीरा भी कभी मत खाएं। ⚫-खरबूज के साथ दूध, दही, लहसून और मूली कभी नहीं। *कुछ चीजों को एक साथ खा...