लो ब्लड प्रेशर के कारण
श्री योग संजीवनी... *🌹लो ब्लड प्रेशर के कारण * ◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️ *1) इस रोग के मुख्य कारणों में दुर्बलता, अधिक उपवास, पौष्टिक भोज्य पदार्थों तथा जल की कमी है |* *2) शारीरिक व मानसिक परिश्रम की अधिकता, यक्ष्मा, मानसिक आघात, शरीर से अधिक रक्त बह जाना आदि हैं।* *3) लो ब्लड प्रेशर विटामिन बी तथा सी की कमी के कारण भी हो जाता है।* *4) गुर्दे तथा आंते पूरी तरह सक्षम न रहने से भी यह रोग सिर उठाने लगता है।* *5) यह जीवन से रूखापन तथा परिवारिक संबंधों में आत्मीयता की कमी हो जाने से भी हो जाता है।* *6) जो जीवन में निराश रहने लगे, अपने लक्ष्य में बार-बार असफल होता रहे, उसे भी निम्न रक्तचाप की तकलीफ हो सकती है।* *🌹लो ब्लड प्रेशर(लो बीपी) के लक्षण :* *1) इस रोग में रोगी की नब्ज धीमी और छोटी हो जाती है।* *2) रोगी थोड़ा सा परिश्रम करने से ही थक जाता है और उसे गश (चक्कर) आ जाता है।* *3) रोगी का श्वास फूलने लगता है|* *4) रक्त भार मापक यन्त्र द्वारा देखने पर रक्त चाप 110 से 30 तक हो जाता है। उचित चिकित्सा से जीवन आराम से कट जाता है,* *5) रोग पुराना होने पर सदैव सिरदर्द ब...