मन्त्रों से करें रोग निवारण
{💮मन्त्रों से करें रोग निवारण💮} 〰〰〰〰〰〰〰〰 🔺कैंसर रोग "ॐ नम: शिवाय शंभवे कर्केशाय नमो नम:।" यह मंत्र किसी भी तरह के कैंसर रोग में लाभदायक होता है। 🔺मस्तिष्क रोग "ॐ उमा देवीभ्यां नम:।" यह मंत्र मस्तिष्क संबंधी विभिन्न रोगों जैसे सिरदर्द, हिस्टीरिया, याददाश्त जाने आदि में लाभदायी माना जाता है। 🔺आंखों के रोग : "ॐ शंखिनीभ्यां नम:।" इस मंत्र से जातक को मोतियाबिंद सहित रतौंधी, नेत्र ज्योति कम होने आदि की परेशानी में लाभ मिलता है। 🔺हृदय रोग "ॐ नम: शिवाय संभवे व्योमेशाय नम:।" हृदय संबंधी रोगों से अधिकांश लोग पीड़ित होते हैं। इसलिए अगर वे इस मंत्र का जप करें, तो उन्हें लाभ मिलता है। 🔺स्नायु रोग "ॐ धं धर्नुधारिभ्यां नम:। " 🔺कान संबंधी रोग "ॐ व्हां द्वार वासिनीभ्यां नम:।" कर्ण विकारों को दूर करने में यह मंत्र आश्चर्यजनक भूमिका निभाता है। 🔺कफ संबंधी रोग "ॐ पद्मावतीभ्यां नम:। " 🔺श्वास रोग "ॐ नम: शिवाय संभवे श्वासेशाय नमो नम:।" 🔺पक्षाघात रोग "ॐ नम: शिवाय शंभवे खगेशाय नमो नम:...