Posts

Showing posts from April 3, 2017

खुनी बवासीर का एक दिन में इलाज....

नारियल की जटा से करे खुनी बवासीर का एक दिन में इलाज। नारियल की जटा लीजिए। उसे माचिस से जला दीजिए। जलकर भस्म बन जाएगी। इस भस्म को शीशी में भर कर ऱख लीजिए। कप डेढ़ कप छाछ या दही के साथ नारियल की जटा से बनी भस्म तीन ग्राम खाली पेट दिन में तीन बार सिर्फ एक ही दिन लेनी है। ध्यान रहे दही या छाछ ताजी हो खट्टी न हो। कैसी और कितनी ही पुरानी पाइल्स की बीमारी क्यों न हो, एक दिन में ही ठीक हो जाती है। यह नुस्खा किसी भी प्रकार के रक्तस्राव को रोकने में कारगर है। महिलाओं के मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव या श्वेत प्रदर की बीमारी में भी कारगर है। हैजा, वमन या हिचकी रोग में यह भस्म एक घूँट पानी के साथ लेनी चाहिए। ऐसे कितने ही नुस्खे हिन्दुस्तान के मंदिरों और मठों में साधु संन्यासियों द्वारा आजमाए हुए हैं। इन पर शोध किया जाना चाहिए। दवा लेने के एक घंटा पहले और एक घंटा बाद तक कुछ न खाएं तो चलेगा। अगर रोग ज्यादा जीर्ण हो और एक दिन दवा लेने से लाभ न हो तो दो या तीन दिन लेकर देखिए। हम आपके लिए भारत के कोने कोने से आयुर्वेद के अनसुने चमत्कार ले कर आते हैं, आप भी इनको शेयर कर के ज़्यादा से ज़्यादा लोगो...

अक्ल दांत आने पर दर्द

आइए बताते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप अक्ल दांत आने पर राहत पा सकते हैं : लौंग:  घर में लौंग तो होगा ही। यूं तो दांत के दर्द के लिए हममें से ज्यादातर लोग लौंग का इस्तेमाल करते हैं। अक्ल दांत निकलने के दौरान भी लौंग का इस्तेमाल जरूर करें। इसका अनेस्थेटिक और एनाल्जेसिक गुण आपके दर्द को शांत करने में मदद करेगा। इसके अलावा इसका एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी इंफेक्शन नहीं होने देता है। आप चाहें तो कुछ लौंग मुंह में रख सकते हैं या फिर उसके तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नमक:  बहुत कम लोग यह जानते हैं कि दांत दर्द में नमक का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। यह मसूड़ों की जलन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा नमक के इस्तेमाल से इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है। लहसुन:  लहसुन में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबायोटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और दूसरे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो आपको अक्ल दांत के दर्द को कम करने में मदद करते हैं। यह मुंह के बैक्टीरिया को भी पनपने नहीं देता है। प्याज:  सब्जियों में काम आने वाली प्याज में एंटी-सेप्ट‍िक, एंटी-बैक्टीरिय...