आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय
श्री योग संजीवनी... *🌹आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय* 🌹आंख में सूखापन तब होता है जब आपकी आंसू ग्रंथियां (tear glands) पर्याप्त मात्रा में आंसू का उत्पादन नहीं करती है या आंसू जल्दी वाष्पित हो जाते हैं। *🌹आंखों की सूखापन के कारण* 👉🏻लंबे समय तक हवा या शुष्क हवा के संपर्क में रहना 👉🏻निष्क्रिय आंसू ग्रंथियां 👉🏻बढ़ती उम्र आंखों में कुछ है ऐसा लग रहा है 👉🏻लंबे समय तक आंख का न झपकना 👉🏻कांटेक्ट लैंस (contact lens) का उपयोग लंबे समय तक करना 👉🏻कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिताना 👉🏻विटामिन A और विटामिन D की कमी होना *🌹आंखों में सूखापन के लक्षण* 👉🏻आपकी आंखों में चुभन और जलन का एहसास होना 👉🏻आपकी आंखों में दर्द हो रहा हो 👉🏻आंखे लाल और उनमें जलन (red and irritated) हो रही हों 👉🏻आंखों की धुंधली द्रष्टि (Blurry vision) 👉🏻आपकी आंख में या उसके आस-पास बलगम (mucus) आना 👉🏻तेज लाइट बरदास्त न कर पाना 👉🏻आंखे थकी थकी लगना 👉🏻आपकी दोनों आंखों में खरोंच आना *🌹आंखों के सूखापन को दूर करने के घरेलू उपाय* 🌹आंखों में ...