नाखूनों फंगल इन्फेक्शन ठीक करने घरेलू उपाय
श्री योग संजीवनी...
*🌹नाखूनों फंगल इन्फेक्शन ठीक करने घरेलू उपाय*
*🌹नाखूनों में इंफेक्शन का लक्षण*
👉🏻 नाखून मोटे होना।
👉🏻 नाखूनों का भंगुर होना, बिखरना या टुकड़े होना।
👉🏻 आकार में विकृत
👉🏻 नाखूनों की चमक खोना
👉🏻 पीला पन आना या काला दाग होना।
👉🏻 संक्रमित नाखून जड़ से भी अलग हो सकते हैं।
*🌹आयुर्वेदिक उपचार*
🌻नींबू के ताज़ा रस इंफेक्शन वाले नाखून पर लगाएं और कुछ देर बाद उसे गर्म पानी से धोकर साफ कर लें।
🌻लहसुन से नाखूनों का संक्रमण ठीक किया जा सकता है। इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं जिससे दोबारा बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं। कुछ लहसुन की कलियाँ लें इसे अच्छे से पेस्ट कर लें। फिर इसमें वाइट विनगर मिलाएं। अब इस मिश्रण में अपने नाखूनों को 10-20 मिनट के लिए भिगोएं। इसे रोज़ करने से संक्रमित नाखून ठीक होजाएंगे।
🌹हमेशा अपने हाथों और नाखूनों को गर्म पानी से धोए क्योंकि गर्म पानी से डेड स्किन निकल जाती है जिससे नाखूनों में संक्रमण नहीं होता है यही नहीं गर्म पानी से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। अब इसके लिए गर्म पानी में थोड़ा सा नारियल का तेल या नींबू का रस डालें इसमें थोड़ी देर अपने हाथ और पैर भिगो कर रखें। इसे रोज़ करें संक्रमण ठीक होने लगेगा।
🌻फंगस पर रोजाना नारियल तेल की मालिश करने से उसमे बहुत सुधार मिलता हैं.
🌹एक नीबू का रस और 10-15 तुलसी के पत्तों का रस दोनों को अच्छे से मिलाकर फंगल इन्फेक्शन पर लगाए से अत्यंन्त लाभ होता हैं.
🌻हल्दी की जड़ का रस निकालकर फंगस के स्थान पर लगाए और तीन घंटे तक इसे लगा रहने दें फिर इसे धोले इस तरह दिन में दो बार यह प्रयोग करे. इसके अलावा रोजाना रात को एक ग्लास दूध में 1-2 चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर भी पीना चाहिए यह फंगस virus को शरीर के अंदर से मारता है व इम्युनिटी बढ़ाता हैं.
🌹दो-तीन लहसुन की कली लें और इन्हे पीस ले फिर इसमें थोड़ा सा जैतून का आयल मिला दें और अच्छे से घोलकर पेस्ट बना लें. फिर आखिर में इसे फंगस पर लगा दें और एक घंटे बाद उसे धो लें इस तरह रोजाना के प्रयोग से फंगस वायरस का असर ख़त्म होता हैं व फंगस फैलने से रोकता हैं. लहसुन में ऐसे कई गुण होते है जो की fungas ka upchar करते हैं.
🌻फंगस ठीक करने के उपाय में 50 ग्राम आंवला को 50 ग्राम देसी शक़्कर में मिलाकर पानी के साथ सुबह और शाम सेवन करते रहने से सप्ताह भर में ही फंगस की खुजली व फंगस से राहत मिल जाती हैं.
🌹रोजाना सुबह के समय 20 नीम के पत्तों का रस निकालकर खाली पेट पीते रहने से हर तरह के चर्म रोग व फंगल इन्फेक्शन का उपचार होता हैं. यह आपको 10-15 दिनों तक रोजाना करना चाहिए, यह प्रयोग शरीर के खून को बिलकुल साफ़ कर देती हैं.
*🌹नाखूनों फंगल इन्फेक्शन ठीक करने घरेलू उपाय*
*🌹नाखूनों में इंफेक्शन का लक्षण*
👉🏻 नाखून मोटे होना।
👉🏻 नाखूनों का भंगुर होना, बिखरना या टुकड़े होना।
👉🏻 आकार में विकृत
👉🏻 नाखूनों की चमक खोना
👉🏻 पीला पन आना या काला दाग होना।
👉🏻 संक्रमित नाखून जड़ से भी अलग हो सकते हैं।
*🌹आयुर्वेदिक उपचार*
🌻नींबू के ताज़ा रस इंफेक्शन वाले नाखून पर लगाएं और कुछ देर बाद उसे गर्म पानी से धोकर साफ कर लें।
🌻लहसुन से नाखूनों का संक्रमण ठीक किया जा सकता है। इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं जिससे दोबारा बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं। कुछ लहसुन की कलियाँ लें इसे अच्छे से पेस्ट कर लें। फिर इसमें वाइट विनगर मिलाएं। अब इस मिश्रण में अपने नाखूनों को 10-20 मिनट के लिए भिगोएं। इसे रोज़ करने से संक्रमित नाखून ठीक होजाएंगे।
🌹हमेशा अपने हाथों और नाखूनों को गर्म पानी से धोए क्योंकि गर्म पानी से डेड स्किन निकल जाती है जिससे नाखूनों में संक्रमण नहीं होता है यही नहीं गर्म पानी से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। अब इसके लिए गर्म पानी में थोड़ा सा नारियल का तेल या नींबू का रस डालें इसमें थोड़ी देर अपने हाथ और पैर भिगो कर रखें। इसे रोज़ करें संक्रमण ठीक होने लगेगा।
🌻फंगस पर रोजाना नारियल तेल की मालिश करने से उसमे बहुत सुधार मिलता हैं.
🌹एक नीबू का रस और 10-15 तुलसी के पत्तों का रस दोनों को अच्छे से मिलाकर फंगल इन्फेक्शन पर लगाए से अत्यंन्त लाभ होता हैं.
🌻हल्दी की जड़ का रस निकालकर फंगस के स्थान पर लगाए और तीन घंटे तक इसे लगा रहने दें फिर इसे धोले इस तरह दिन में दो बार यह प्रयोग करे. इसके अलावा रोजाना रात को एक ग्लास दूध में 1-2 चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर भी पीना चाहिए यह फंगस virus को शरीर के अंदर से मारता है व इम्युनिटी बढ़ाता हैं.
🌹दो-तीन लहसुन की कली लें और इन्हे पीस ले फिर इसमें थोड़ा सा जैतून का आयल मिला दें और अच्छे से घोलकर पेस्ट बना लें. फिर आखिर में इसे फंगस पर लगा दें और एक घंटे बाद उसे धो लें इस तरह रोजाना के प्रयोग से फंगस वायरस का असर ख़त्म होता हैं व फंगस फैलने से रोकता हैं. लहसुन में ऐसे कई गुण होते है जो की fungas ka upchar करते हैं.
🌻फंगस ठीक करने के उपाय में 50 ग्राम आंवला को 50 ग्राम देसी शक़्कर में मिलाकर पानी के साथ सुबह और शाम सेवन करते रहने से सप्ताह भर में ही फंगस की खुजली व फंगस से राहत मिल जाती हैं.
🌹रोजाना सुबह के समय 20 नीम के पत्तों का रस निकालकर खाली पेट पीते रहने से हर तरह के चर्म रोग व फंगल इन्फेक्शन का उपचार होता हैं. यह आपको 10-15 दिनों तक रोजाना करना चाहिए, यह प्रयोग शरीर के खून को बिलकुल साफ़ कर देती हैं.
Comments
Post a Comment
धन्यवाद और आभार ईश्वर का🙏🙏