नाभि से चेहरे का इलाज..
#नाभि_में_छुपा_है_सेहत_का_राज
हमारी नाभि का सीधा सम्बन्ध हमारे चेहरे से होता है।
चेहरे की समस्याओं के लिए सरल इलाज़ करें-
1 मुँहासे हो तो नीम का तेल नाभि में लगाये.
2 होंठ फटते हैं तो सरसों का तेल नाभि में लगाये
3 चेहरे में चमक लाने के लिए बादाम का तेल लगाएं
4 चेहरे को मुलायम रखने के लिए शुद्ध देशी घी नाभि में लगाये
5 चेहरे के दाग़ धब्बे मिटाने के लिए नीम्बू का तेल नाभि में लगाये
6 चेहरे पर सफ़ेद चकत्ते (ललौसी) हैं तो नीम का तेल नाभि पे लगाएं
ऊपर बताये गए तेलों को रुई में भिगोकर भी नाभि में रख सकते हैं और ऊपर से बैंडेज या मेडिकल टेप लगा लें.
आजमाईये जरूर,
देसी ज्ञान है, असर सर चढकर बोलेंगे
स्वस्थ रहें, मस्त रहें
Comments
Post a Comment
धन्यवाद और आभार ईश्वर का🙏🙏