गुड़ प्रयोग

�� *आरोग्यं* :-
> गुड़ के साथ पके चावल खाने से बैठा हुआ गला व आवाज खुल जाती है।

> गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से सर्दी में अस्थमा की परेशानी नहीं होती है।

> जुकाम जम गया हो, तो गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी बनाकर खिलाएं।

> गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

> भोजन के बाद गुड़ खा लेने से पेट में गैस नहीं बनती ।

> पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम गुड़ के साथ लेने से पीलिया रोग में लाभ होता है।

> गुड़ का हलवा खाने से स्मरण शक्ति बढती है।

> पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खाने से श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।

Comments

Popular posts from this blog

कबीर

तेजपात के फायदे

खुनी बवासीर का एक दिन में इलाज....