गुड़ प्रयोग

�� *आरोग्यं* :-
> गुड़ के साथ पके चावल खाने से बैठा हुआ गला व आवाज खुल जाती है।

> गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से सर्दी में अस्थमा की परेशानी नहीं होती है।

> जुकाम जम गया हो, तो गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी बनाकर खिलाएं।

> गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

> भोजन के बाद गुड़ खा लेने से पेट में गैस नहीं बनती ।

> पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम गुड़ के साथ लेने से पीलिया रोग में लाभ होता है।

> गुड़ का हलवा खाने से स्मरण शक्ति बढती है।

> पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खाने से श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।

Comments

Popular posts from this blog

कबीर

तेजपात के फायदे

B 12 जरूरी क्यों है