जीव जंतु काटने पर इलाज
जीव-जन्तु के काटने पर इलाज
*********************
यदि बिच्छू डंक मारे तो....
१ प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के डंक पर लगाने से विष उतरता है।
२ हल्दी की बुकनी अंगों पर डालकर उसका धुआं बिच्छू के डंक वाले स्थान पर देने से जहर उतरता है।
३ इमली का बीज कच्चा या गर्म करके सेंका गया हो। फिर आप उस बीज को तब तक घिसें जब तक उसका सफेद भाग न दिखाई देने लगे। आप इमली के इस बीज को खूब घिसें,घिसने से उस पर चढ़ी काली महरून परत हट जाएगी और उसका सफेद भाग दिखने लगेगा। घिसने से बीज अत्याधिक गर्महो जाएगा। आपको यही गर्म सफेद भागबिच्छू के डंक पर चिपकाना है। इमली का यह बीज बिच्छू का सारा जहर खींचकर स्वत: नींचे गिर जाएगा।
४ पुदीने का रस पीने अथवा उसकेपत्ते खाने से बिच्छू के काटने से होने वाली पीड़ा में आराम मिलता है।
५ रतालू के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के डंक पर लगानेसे बिच्छू का जहर उतरता है। रतालू सूखा हो तोभी चलेगा। आप सूखे रतालू को भीघिस कर लगा सकते हैं। लाभ होगा।
चूहे के काटने पर....
१ चौलाई के मूल का तीन ग्राम चूर्ण दिन में तीनचार बार शहद के साथ खाने से चूहे का जहर दूर होता है।
२ चूहे के काटने पर खराब हुए खोपरे कोमूली के रस के साथ घिस कर घाव पर लेप करें।आपको फाएदा होगा।
यदि कुत्ता काट ले तो.....
१ जंगली चौलाई की जड़ १२५ ग्राम लेकर पीस लें और पानी के साथ बार बार रोगी को पिलाएं। इससे कुत्ते के काटने से पागल हुए रोगी को बचाया जा सकता है।
२ प्याज का रस और शहद मिलाकर पागल कुत्ते केकाटने से हुए घाव पर लगाने से जहर उतरता है।
३ लाल मिर्च पीसकर तुरंत घाव में भर दें।इससे कुत्ते का जहर जल जाता है और घाव भी जल्दी ठीक हो जाताहै।
४ हींग को पानी में पीस कर लगाने से पागल कुत्ते के काटने से हुए घाव का जहर उतर जाता है।
यदि सांप ने काटा हो तो....
१ हींग को अरंड की को पलों केसाथ पीसकर चने के बराबर गोलियां बनाइए तथा सांप के काटने पर दो दो गोली आधे–आधे घंटे पर गर्म पानी के साथ देने पर लाभ होता है।
२ सांप के काटने पर सौ से दो सौ ग्राम शुद्ध घी पिलाकर उल्टी कराने से सांप के विष का असर कम होता है। घी पिलाने के १५ मिनट बाद कुनकुना पानी अधिक से अधिक पिलाएं इससे तुरंत उल्टियां होने लगेंगीं और सांप का विष भी बाहर निकलता जाएगा।
३ सांप के काटने पर ५० ग्राम घी में १ ग्राम फिटकरी पीसकर लगाने सेभी जहर दूर होता है।
४     अरहर की जड़ को चबा – चबा कर खाने से सांप का जहर कम हो जाता है।
           
 यदि ततैया काटे....
१ ततैया या बर्रे ने काटा हो तो उस स्थान पर खटटा अचारया खटाई मल दें।जलन खत्म हो जाएगी।
२ काटे हुए स्थान पर फौरन मिटटी का तेललगाएं। जलन शांत हो जाएगी।
३    ततैया के काटने पर उस स्थान पर नींबू कारस लगाएं। सूजन और दर्द चला जाएगा।
 
कुछ अन्य जीवोंके काटने पर क्या करें.....
१ मधुमक्खी के डंक पर सोआ और सेंधा नमक कोचटनी बनाकर लेप करने से दर्द दूर हो जाता है।
२ मकड़ी के काटने पर अमचुर कोपानी में मिलाकर घाव पर लगाएं। आराम मिलेगा।
३ कनखजूरे के काटने पर प्याज और लहसुन पीसकर लगाने से उसका जहर उतर जाताहै।
४ छिपकली के काटने पर सरसों का तेल राख केसाथ मिलाकर घाव पर लगाने से जहर दूर होता है।
चींटी, मधुमक्खीव ततैया काटने पर
१ यदि आपको किसीचींटी, मधुमक्खी या ततैया ने काटा हो, तो आप घर में मौजूद कोलगेट या कोलगेट जैसा अन्य कोई पेस्ट (जिसमें मिंट की मात्रा ज्यादा हो) लगाएं। आपको तुरंत आराम मिलेगा। इससे जलन व सूजन दोनों ही ठीक हो जाते हैं।
Comments
Post a Comment
धन्यवाद और आभार ईश्वर का🙏🙏