खाँसी का अचूक उपाय

☘��☘��☘��☘☘��

       ☘ खाँसी का इलाज☘

कफ वाली खाँसी - बाजार में स्फटिक भस्म/ टंकण भस्म/बालसुधा ये तीनों एक ही चीज है उम्र के हिसाब से मात्रा निर्धारित करे छोटे बच्चे को आधे चने बराबर बड़ो को चने बराबर बहुत छोटा बच्चा हो तो मात्रा उस हिसाब से निर्धारित करे।
उपरोक्त को शहद में मिला कर दिन में 3-4 बार दे।
दूध व् हल्दी पाउडर भी कफ वाली खाँसी में फायदा करती है।
सूखी खाँसी- मीठे पताशे ( शादियों में जो बटते है)
एक पताशे में 5-7 बूँद नारियल तेल डाल कर दिन में 4-5 बार खिला दे खाँसी गायब हो जायेगी।
विशेष - रात्री में यदी खाँसी सोने नहीं दे तो गुदा में खूब सारा सरसो तेल लगा ले/
मुँह में जबान पर एक चुटकी नमक रख ले दोनों में से कोई एक प्रयोग ही काफी है।
खुश्की नहीं होगी खाँसी नहीं उठेगी नींद आराम से आजायेगी।

    ☘ स्वास्थ्य संजीवनी ग्रुप☘

☘☘☘☘☘☘☘☘☘

Comments

Popular posts from this blog

कबीर

तेजपात के फायदे

B 12 जरूरी क्यों है