फिटकरी
फिटकरी / Fitkari – Alum
फिटकरी का उपयोग हम लोग बरसों से देखते आए है। हमारे पिताजी या दादाजी के शेविंग बॉक्स मे फिटकरी का एक टुकड़ा रहता था जिसे
वो शेव करने के बाद दाढ़ी पर मलते थे। ये उनका आफ्टर शेव था जिससे उनका चेहरा हमेशा दमकता हुआ और झुर्रियों रहित रहता था।
ये फिटकरी का कमाल था।
फिटकरी को अंग्रेजी में एलम ( alum ) कहते है। ये दरअसल पोटेशियम अलुमिनियम सल्फेट है। इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण होते है।
इसमें चोट लगने पर खून बहना बंद करने का विशेष गुण होता है तथा साथ ही ये एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करती है ।
इन्ही गुणों की वजह से इसे शेविंग के बाद दाढ़ी पर मलते है। आज भी गावों में यही परम्परा है।
गंदे पानी में फिटकरी डालने से पानी की गंदगी अलग हो जाती है। ये सामान्य उपयोग लगभग सभी जानते है। लेकिन फिटकरी के सिर्फ ये ही
गुण नहीं है। फिटकरी के गुण और फायदे की एक लम्बी लिस्ट बनाई जा सकती है।
फिटकरी के 20 शानदार उपयोग व फायदे
— पनीर बनाने के लिए दूध को पिसी हुई फिटकरी डालकर फाड़ें । इस प्रकार बना हुआ पनीर अधिक स्वादिष्ट व मुलायम बनता है।
— पशु पक्षी आदि को लगी चोट में फिटकरी ( fitkari ) फायदेमंद होती है। पतंग के मांझे से घायल पक्षी को लगी चोट फिटकरी घुले पानी से
धोएँ। ये पानी उसे थोड़ा सा पिला दें। इससे पक्षी जल्दी ठीक हो जाएगा। इसी प्रकार पशु को लगी चोट भी ठीक हो सकती है।
— यदि पसीना अधिक आता हो तो नहाने के पानी में फिटकरी ( fitkari ) घोलकर नहाएँ। पसीना आना कम हो जाएगा। शरीर से बदबू
आती हो तो वो भी मिट जाएगी।
— चेहरे की झुर्रियाँ मिटाने के लिए फिटकरी (fitkari ) के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथ से मलें। सूखने पर सादा पानी
से धो लें। कुछ ही दिन में झुर्रियां मिट जाएँगी।
— यदि जहरीला कीड़ा या बिच्छू काट ले तो पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर गाढ़ा घोल बनाकर लगाने से आराम मिलता है।
— दांत में दर्द हो तो फिटकरी और काली मिर्च बराबर मात्रा में पीस कर इसे लगाएं। इससे दर्द कम हो जाता है।
— गर्म पानी में फिटकरी और नमक मिलाकर गरारे व कुल्ला करने से गले की खराश , मुंह की बदबू आदि ठीक हो जाते है।
— मसूड़ों से खून आता हो तो फिटकरी घुले पानी के कुल्ला करने से ठीक होता है।
— शरीर पर लगी छोटी चोट से खून बह रहा हो तो फिटकरी का पाउडर चोट पर छिड़कने से खून रिसना बंद हो जाता है।
— सिर में जुएँ हो गई हों तो फिटकरी मिले पानी से कुछ दिन सिर धोने से जुएँ खत्म हो जाएँगी।
— बवासीर में फिटकरी का पाउडर मक्खन में मिलाकर मस्सों पर लगाएं ,लाभ होगा। फिटकरी मिले पानी से गुदा को भी चार पांच बार
धोएँ। एक टब में फिटकरी मिला हुआ गुनगुना पानी भर लें। इसमें बैठ कर सिकाई करने से बवासीर में आराम मिलता है।इन उपायों को
करने से खूनी बवासीर भी ठीक हो जाते है।
— नकसीर आने पर फिटकरी के गाढ़े घोल ( पानी में ) में रुई डुबोकर नाक में लगाने से नकसीर बंद हो जाती है। इस घोल की दो-दो बूंद
नाक में डालने से भी नकसीर बंद होती है।
— सूखी खांसी , कफ वाली खांसी या दमा की शिकायत हो तो फिटकरी को पीस कर तवे पर भून लें। इस भुनी फिटकरी में दुगनी मात्रा
पिसी हुई मिश्री मिला दें। ये मिश्रण आधा चम्मच सुबह शाम कुछ दिन लेने से बहुत लाभ होगा।
— दस्त होने पर बील के जूस में दो चुटकी फिटकरी मिलाकर पीने से दस्त बंद हो जाते है।
— घाव के लिए फिटकरी को भूनकर पीसकर घी में मिला लें। इसे घाव पर लगाने से घाव मिट जाता है।
— सर्दी में हाथ पैरों में सूजन व जलन हो तो गर्म पानी में फिटकरी घोलकर इससे दिन में दो तीन बार धोएँ। आराम मिलेगा।
— बुखार होने पर आधा चम्मच सौंफ के पाउडर में दो चुटकी पिसी फिटकरी मिलाकर बताशे के साथ खाने से बुखार उतर जाता है।
— जंगल सफारी , ट्रैकिंग या कैंप आदि के लिए जाते समय अपने साथ फिटकरी जरूर ले जाएँ। बहुत काम आ सकती है।
Comments
Post a Comment
धन्यवाद और आभार ईश्वर का🙏🙏