मन्त्रो पचार
हरि ॐ
लीवर ,ब्रेन ,Hepatitis-B
‘खं’बीजमंत्र लीवर एवं मस्तिष्क को शक्ति प्रदान करता है।
लीवर के रोगों में इस मंत्र की माला करने से अवश्य लाभ मिलता है।
हेपेटायटिस-बी’जैसे असाध्य माने गये रोग भी इस मंत्र के प्रभाव से ठीक होते देखे गये हैं |
ब्रोन्कायटिस' में भी‘खं’मंत्र बहुत लाभ पहुँचाता है।
##################################
|| शरीर स्वस्थ रखने का मन्त्र ||
शरीर स्वस्थ रखने का मन्त्र
मन्त्रः-
“त्रिविध दोष दुःख दारिद दावन ।
कलि कुचालि कुलि कलुष नसावन ।।”
मन्त्र की प्रयोग विधि और लाभः-
सर्वप्रथम शिवरात्रि के अवसर पर इसे एक लाख बार जप लें । इसके बाद जब भी आवश्यकता हो काँसे की कटोरी में जल भर करके इस मन्त्र से १०८ बार फूँक मारकर रोगी को पिला दें ।
इस मन्त्र के प्रयोग से देह को स्वस्थ किया जाता है ।
Comments
Post a Comment
धन्यवाद और आभार ईश्वर का🙏🙏